26/08/2020
नंदाष्टमी के अवसर पर ऑनलाइन प्रतियोगिता कराई

सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर खैरना गरमपानी में नंदाष्टमी के अवसर पर ऑनलाइन प्रतियोगिता कराई गई। इसमें कक्षा चार से आठवीं तक के 500 से अधिक विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। इसमें चित्रकला, भजन, नंदा-सुनंदा बनो, भाषण, नंदा-सुनंदा की कहानी आदि विषयों को लेकर प्रतिस्पर्धा कराई हुई। विद्यालय में भी सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए नंदा अष्टमी की परंपरा का निर्वहन किया। अन्य विद्यार्थियों ने ऑनलाइन प्रविष्ठियां भेजी। प्रधानाचार्य तुलसी प्रसाद भट्ट ने नंदा-सुनंदा की जानकारी दी। आयोजन में बबीता, पूजा, संगीता, हंसा, राधा, मंजू, गीता, रोशनी, हेमलता, देव सिंह का सहयोग रहा। प्रबंधन समिति के व्यवस्थापक रोहित अग्रवाल, अध्यक्ष तारा सिंह जलाल, कोषाध्यक्ष यशपाल आर्य ने कार्यक्रम की सराहना की।