ओएलएक्स पर फोन का झांसा देकर सात हजार की ठगी

रुड़की(आरएनएस)। ओएलएक्स पर फोन बेचने का झांसा देकर साइबर ठग ने युवक से हजारों रुपए की ठगी कर ली। तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। साइबर ठग ने खुद को सैन्यकर्मी बताकर युवक को सस्ता फोन बेचने का झांसा दिया था। रुड़की कोतवाली को खंजरपुर निवासी कुणाल कुमार ने तहरीर देकर बताया कि ओएलएक्स पर दस हजार रुपए कीमत का एक फोन बेचने का विज्ञापन देखा था। जो व्यक्ति फोन बेच रहा था उसने खुद को सैन्यकर्मी बता रहा था। ओएलएक्स विज्ञापन पर दिए गए फोन नंबर पर बातचीत की तो बताया कि फोन दस हजार रुपए में मिलेगा। बातचीत करने पर सात हजार में फोन बेचने की बात तय हो गई थी। ऑनलाइन फोन की रकम ट्रांसफर कर दी गई थी, रकम भेजने के बाद उक्त नंबर बंद हो गया। इंस्पेक्टर आरके सकलानी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। कहा कि साइबर ठगी से बचने के लिए जागरूकता का होना जरूरी है।