16/05/2021
ओएलएक्स पर बाइक बेचने के नाम पर ठगी

रुडकी। ओएलएक्स पर बाइक खरीदना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया। साइबर ठग ने बातों में उलझाया और फोन पे रकम खाते में जमा करवा दी। पुलिस ने तहरीर पर साइबर ठग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। गंगनहर कोतवाली को रेलवे कॉलोनी निवासी श्यामवीर मीणा ने तहरीर देकर बताया कि ओएलएक्स पर एक बाइक देखी थी। बाइक पसंद आने पर 24500 रुपए में सौदा तय हो गया था। नाम विक्रम सिंह मीणा बताया गया था। कहा था कि बाइक को ट्रांसपोर्ट की मदद से रुडक़ी भेजा जाएगा। एसएसआई देवराज शर्मा ने बताया कि खुद को बाइक मालिक बताने वाले विक्रम सिंह मीणा के खिलाफ साइबर ठगी में मुकदमा दर्ज किया है। फोन नम्बर के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।