सरकार किसी को सुरक्षा देने लायक नहीं: हरीश रावत

हरिद्वार(आरएनएस)। हरिद्वार में डकैती की घटना के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत 12 सिंतबर को चंद्राचार्य चौक से परशुराम चौक तक पदयात्रा निकालेंगे। रविवार को हरीश रावत ने कहा कि कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि सरकार सुरक्षा देने में नाकाम है। हरिद्वार में हुई डकैती इसका उदाहरण है। तंज कसते हुए कहा कि जिस तरह वारदात को अंजाम दिया गया, उससे लगता है कि डकैत ज्वलेरी शोरूम में घूमने आए थे। हरिद्वार पहुंचे हरीश रावत ने हरकी पैड़ी पर प्रस्तावित कॉरिडोर को लेकर कहा कि यहां कौन सा ‘डोर कब खुल जाएगा, इसका कुछ अंदाज नहीं आता है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version