अमन सिखोला यूनिवर्सल स्टार अवार्ड से सम्मानित

हरिद्वार। हरिद्वार के अमन सिखोला को मॉडलिंग व एक्टिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर मुंबई में बॉलीवुड व टीवी इंड्रस्टी की और से यूनिवर्सल स्टार अवार्ड से सम्मानित किया गया। मुंबई के सहारा स्टार होटल में आयोजित सम्मान समारोह में फिल्म व टीवी इंडस्ट्री के कई अभिनेता व अभिनेत्रियां शामिल रही। इसके पूर्व अमन सिखोला को न्यूयार्क से प्रकाशित वाइल्ड फायर मैगजीन में मुख्य पृष्ठ पर स्थान दिया गया था। अमन सिखोला ने बताया कि वे पी दीक्षित मैनेजमेंट एंड प्रोडक्शन हाउस व कई जाने माने निर्देशकों के साथ मॉडलिंग व फिल्मों में काम कर रहे हैं। इसमें उन्हें लगातार सफलता भी मिल रही है। भाजपा लोकसभा क्षेत्र आईटी प्रकोष्ठ प्रभारी रहे अमन सिखोला वर्तमान युवा जागृति संगठन से जुड़े हैं।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version