OLX पर सस्ते वाहन के नाम पर 20 हजार ठगे

नैनीताल। साइबर क्राइम से जुड़ी घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। शिक्षित और जागरूक लोगों की ओर से भी ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान सावधानियां नहीं बरती जा रही हैं। शहर के मल्लीताल क्षेत्र निवासी एक युवक ने ओएलएक्स पर विज्ञापन देखकर वाहन क्रय करने की प्रक्रिया की, तो उससे ऑनलाइन खरीदारी के नाम पर 20 हजार की ठगी कर ली गई। युवक ने मल्लीताल कोतवाली में तहरीर देकर प्रकरण में कार्रवाई करने की मांग की है।
मल्लीताल क्षेत्र निवासी रघुवीर सिंह नेगी ने कोतवाली में शिकायती पत्र दिया है। इसमें कहा है कि बीते दिनों उसने ओएलएक्स पर एक वाहन बेचने का विज्ञापन देखा। संबंधित साइट पर दिए गए नंबर पर जब उसने संपर्क किया, तो गाड़ी का सौदा तय हो गया। बदले में वाहन बेचने वाले व्यक्ति ने ट्रांसपोर्ट चार्ज के रूप में पांच हजार रुपये भेजने की बात कही। इसके बाद उन्होंने पांच फरवरी को पांच हजार उसके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए। दूसरे दिन फोन पर वार्ता के दौरान ट्रांसपोर्ट चार्ज अधिक बताते हुए 15 हजार रुपये और मांगे गए। इस पर उन्होंने यह धनराशि भी ऑनलाइन भुगतान कर दी। इसी दौरान वाहन बेचने वाले व्यक्ति की ओर से अतिरिक्त चार्ज के रूप में 25 हजार और दिए जाने की मांग की जाने लगी। इस बार युवक को ठगी का एहसास हो गया। इसके बाद उसने पुलिस से संपर्क कर मल्लीताल कोतवाली में तहरीर दी। मामले में जांच कर रही एसआई सोनू बाफिला ने बताया कि फिलहाल प्रकरण में जांच की जा रही है। ठगी करने वाले का पता लगने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

फौजी बनकर महिला को OLX पर सस्ते सामान के नाम पर ठगने वाले राजस्थान से गिरफ्तार, आप भी रहें ऐसे विज्ञापनों से सावधान