ओएलएक्स के जरिए जमीन खरीदने के झांसे में गंवाए 12.50 लाख

देहरादून। ओएलक्स साइट पर जमीन बेचने की पोस्ट देखकर उसे खरीदने की डील करना एक परिवार को महंगा पड़ गया। जमीन बेचने का एग्रीमेंट कर तीन लोगों ने पीड़ित को 12.50 लाख रुपये का चूना लगा दिया। पीड़ित की तहरीर पर क्लेमनटाउन थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
धोखाधड़ी को लेकर सुंदर लाल डोभाल निवासी सीआर कैंप गेट, आईएमए प्रेमनगर ने आईजी को तहरीर दी। कहा कि शमशू रहमान ने ओएलक्स पर दस बीघा जमीन बेचने के लिए पोस्ट डाली। जमीन भऊवाला में बताई गई। पीड़ित ने संपर्क किया और जमीन खरीदने के लिए पांच लाख रुपये प्रति बीघा के हिसाब से डील की। एग्रीमेंट होने पर पीड़ित ने अक्तूबर 2021 में 12.50 लाख रुपये का भुगतान कर दिया। इसके दो महीने 15 दिन बाद जमीन की रजिस्ट्री की डेट तय हुई। आरोप है कि रजिस्ट्री के दिन शमशु, तसनीम बेगम निवासी निकट अरबी मदरसा, सहारनपुर नहीं पहुंचे। पीड़ित ने संपर्क किया तो कुछ दिन बाद में रजिस्ट्री करने की बात कही। आरोप है कि तब से पीड़ित को चक्कर कटाए जा रहे हैं। रजिस्ट्री नहीं होने पर पीड़ित ने अपनी रकम वापस मांगी। आरोप है कि रकम भी नहीं लौटाई गई। क्लेमनटाउन थानाध्यक्ष दीपक कठैत ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

error: Share this page as it is...!!!!