14/01/2025
24.82 लाख से ठीक होंगे बिजली के पोल और लाइनें

नैनीताल(आरएनएस)। ऊर्जा निगम विभिन्न क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त बिजली की लाइनों, पोल आदि को 24.82 लाख के बजट से दुरुस्त करेगा। ओखलकांडा विकासखंड के गौनियारो, अमाड़, सुनकोट, पोखरी, पदमपुरी में टूटे हुए पोल, झूलती हुई बिजली लाइन और खराब पोलों को हटाकर उनके स्थान पर नए पोल लगाए जाएंगे। भीमताल विकासखंड के सरगाखेत अनुभाग के विभिन्न गांवों में जीर्ण-क्षीर्ण, सड़े-गले एवं टेढ़े विद्युत पोलों को हटाकर 229 नए पोल लगाए जाएंगे। इन कार्यों के लिए वित्तीय करीब 24,82,715 रुपये की स्वीकृति हुए हैं। ईई एसके सहगल ने बताया कि निविदा संबंधित प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। फरवरी के अंत तक इन कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा कर लिया जाएगा।