ऑयल इंडिया लिमिटेड से लाभांश के रूप में सरकार को मिले 307 करोड़ रुपए

नई दिल्ली। सरकार को ऑयल इंडिया लिमिटेड और एमएसटीसी से क्रमश: 307 करोड़ रुपये और 20 करोड़ रुपये लाभांश के रूप में प्राप्त हुए हैं। यह निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (डीआईपीएएम) द्वारा ट्वीट किया गया।
पिछले हफ्ते सरकार को आईआरसीटीसी और भारतीय रेल बिजली कंपनी लिमिटेड से लाभांश के रूप में क्रमश: 81 करोड़ रुपये और 31 करोड़ रुपये मिले थे। पिछले सप्ताह इसे लाभांश किश्तों के रूप में सेल, हुडको और आईआरईएल से क्रमश: 604 करोड़ रुपये, 450 करोड़ रुपये और 37 करोड़ रुपये प्राप्त हुए थे।


शेयर करें
error: Share this page as it is...!!!!