ओएफसी लाइन कटने से 6 दूरसंचार केंद्रों समेत 12 मोबाइल टावर ठप
अल्मोड़ा। रामनगर- भिकियासैंण मोटर मार्ग पर भतरौंजखान के समीप बीएसएनएल की ओएफसी लाइन कट गई। लाइन कटने से 6 दूरसंचार केंद्रों समेत 12 मोबाइल टावर ठप पड़ गए। बैंकों सहित सरकारी कार्यालयों में कामकाज प्रभावित हो गया। जानकारी अनुसार भतरौंजखान से कुछ दूरी पर सडक़ किनारे नाली से मिट्टी हटा रही जेसीबी मशीन से सोमवार शाम को ओएफसी लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। इससे मंगलवार को भी पूरे दिन दूरसंचार केंद्र भिकियासैंण, सिनौड़ा, स्याल्दे, देघाट, मानिला, शशिखाल सल्ट सहित 12 मोबाइल टावरों ने काम नहीं किया। नेटवर्क नहीं होने सैकड़ो मोबाइल व लैंडलाइन सेट शो पीस बनकर रह गये हैं। लाइन के बाधित होने से बैकों, डाकघर, सीएचसी केंद्रों, सरकारी दफ्तरों आदि में भी कामकाज ठप हो गया। जिस वजह से पूरे दिन नेट सबंधी कामकाज नहीं हो सका है। बैंको में काम नही होने से बिनायक, सिनार आदि ग्रावों से बैंकों में लेनदेन के लिये पहुचें ग्राहकों को बिना काम के बैरंग वापस लौटना पड़ा है। वहीं सीएचसी केंद्रों में विभिन्न प्रमाणपत्र आनलाइन करने का काम पर असर पड़ा है। बीएसएनएल की अल्मोड़ा से पहुंची तकनीकि टीम लाइन को ठीक करने में जुटी है।