नर्सिंग कर्मचारियों ने सामूहिक अवकाश में जाने का निर्णय लिया

चम्पावत। जिले के अस्पतालों में तैनात नर्सिंग कर्मचारियों ने सामूहिक अवकाश में जाने का निर्णय लिया है। कहना है कि कोविड 19 के दौरान दिन रात कार्य करने के बाद भी सरकार उनकी मांगों की अनदेखी कर रही है। शुक्रवार को कर्मचारियों ने डीएम और सीएमओ को पत्र भेजा। कहना है कि 29 अगस्त को 25 सूत्रीय मांग को लेकर सीएम को ज्ञापन भेजा गया था। इसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हो पाई। कहना है कि कोरोना संक्रमण के बीच नर्सिंग कर्मचारी दिन रात कार्य कर रहे हैं। कर्मचारी को इनाम दिए जाने के बजाय सरकार उनके वेतन में कटौती कर रही है। इसके विरोध में कर्मचारियों ने 21 सितम्बर को सामूहिक अवकाश मे रहने का निर्णय लिया है। इसके बाद भी मांग पूरी नहीं की गई तो 30 सितम्बर से कर्मचारी सामूहिक अवकाश में चले जाएंगे। पत्र भेजने वालों में बसंती तिवारी, सीमा खान, अनीता राय, राजेश गोस्वामी, हिमांशु कोहली, बबीता खंपा, हेमा कुंवर, विकास, पल्लवी, सपना आदि शामिल रहीं।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version