नुक्कड़ जनसभा कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भेजा ज्ञापन

अल्मोड़ा(आरएनएस)।  उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) के मीडिया प्रभारी आशुतोष नेगी और युवा प्रकोष्ठ के केंद्रीय अध्यक्ष आशीष नेगी की गिरफ्तारी को लेकर प्रदेशभर में यूकेडी कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। इसी क्रम में अल्मोड़ा जिले के सल्ट विकासखंड में उत्तराखंड क्रांति दल कुमाऊं प्रभारी शिव सिंह रावत के नेतृत्व में मरचूला, हिनौला, शशीखाल, जालीखान, मौलेखाल सहित विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ सभाओं का आयोजन कर प्रदेश सरकार की नीतियों का विरोध किया गया। सभा के बाद कार्यकर्ताओं ने तहसील प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा। यूकेडी कुमाऊं प्रभारी शिव सिंह रावत ने कहा कि आशुतोष नेगी और आशीष नेगी ने होटल कर्मचारियों को उनका वेतन दिलाने के लिए होटल प्रबंधन से वार्ता की थी। कर्मचारियों को एक लाख सत्तर हजार रुपये का बकाया वेतन दिलाया गया, जो होटल मालिक ने दो-तीन माह से रोक रखा था और उन्हें नौकरी से भी निकाल दिया था। उन्होंने आरोप लगाया कि इसी कारण सरकार घबरा गई और साजिश के तहत फर्जी मुकदमे लगाकर दोनों नेताओं को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने सरकार से यूकेडी नेताओं की तत्काल सम्मानजनक रिहाई की मांग की। इस अवसर पर केंद्रीय संगठन मंत्री कैलाश भट्ट, केंद्रीय सचिव पान सिंह रावत, नैनीताल जिलाध्यक्ष राकेश चौहान, काशीपुर महानगर अध्यक्ष गोविंद सिंह रावत, तुला सिंह तड़ियाल, प्रयाग शर्मा सहित कई यूकेडी कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version