नुक्कड़ नाटक के जरिए बता रहे सरकारी योजनाएं
उत्तरकाशी(आरएनएस)। भाजपा ने चुनावी समर में पूरी ताकत झोंक दी है। जहां बड़े नेता जनसभाएं और कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर मतदाताओं को लुभाने में जुटे हुए हैं तो, वही नई रणनीति के तहत अब सांस्कृतिक कला मंचो द्वारा नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से जनता को सरकार की योजनाओं से रूबरू करवा रहे हैं। भाजपा ने सांस्कृतिक कला मंचों की पूरे प्रदेश में करीब 29 टीमों को लगाया हुआ है। यमुनोत्री विधान सभा के अंतर्गत बड़कोट में नुक्कड़ नाटक करते हुए जौनसारी जनजाति लोक कला समिति द्वारा मोदी सरकार की विभिन्न लाभकारी योजनाओं को नाटक के द्वारा प्रचार प्रसार किया । समिति के टीम लीडर डॉ. नंदलाल भारती ने बताया है कि उनकी टीम को यमुनोत्री, पुरोला , गंगोत्री विधान सभा की जिम्मेदारी दी गई है। जिसके लिए 1 अप्रैल को भाजपा प्रदेश कार्यालय में ऑडिसन हुआ था और चयन के बाद भाजपा की उपलब्धि के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित किया गया और हर मुख्य बाजारों में जनजागरण प्रचार के रूप में नुक्कड़ नाटक किया जा रहा है। भाजपा की इस रणनीति के तहत प्रचार के इस माध्यम में खासी भीड़ जुट रही है। जिसमे आयुष्मान कार्ड, यूसीसी, धारा 370, राममंदिर , बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसी योजनाओं से जागृत किया जा रहा है । इस अवसर पर सचिन वर्मा ,नितिन दयाल, पंडित किशन जोशी, चंदर, अनुज आदि मौजूद रहे।