Site icon RNS INDIA NEWS

अल्मोड़ा: 80 हजार की स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार

अल्मोड़ा। प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा नशे के तस्करों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु जनपद के सभी सीओ/थाना प्रभारियों एवं एसओजी टीम को सख्त निर्देश दिये गये हैं। इसी क्रम में ओशीन जोशी सीओ ऑपरेशन के नेतृत्व में SOG अल्मोड़ा की सूचना पर कोतवाली अल्मोड़ा एवं SOG पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा एसओजी की सूचना पर चौसली निर्माणाधीन पेट्रोल पंप से आगे क्वारब की ओर चैकिंग के दौरान एक युवक क्वारब की ओर से आता दिखाई दिया, संदिग्ध प्रतीत हुआ। चैकिंग देखकर मुड़कर भागने लगा तो शक होने पर पुलिस टीम द्वारा पीछा कर पकड़ा गया, तलाशी लेने पर आरोपी युवक के कब्जे से 08.09 ग्राम स्मैक (कीमत लगभग 80,900 रुपए) व 01 इलेक्ट्रानिक तराजू बरामद करते हुए गिरफ्तार कर कोतवाली अल्मोड़ा में धारा 8/21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।
उक्त सम्बन्ध में SOG प्रभारी सुनील धानिक ने बताया कि आरोपी प्रभांशु कपिल (उम्र 25 वर्ष) पुत्र स्व0 नवीन चन्द्र कपिल निवासी सिमायल, मुक्तेश्वर, जिला नैनीताल यह स्मैक हल्द्वानी से खरीदकर ला रहा था, जिसकी छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर युवाओं में बेचता है। इसका खास फोकस युवाओं पर ही था, इसका मकसद नशे का सामान स्मैक बेचकर युवाओं को नशे का आदी बनाना था, पकड़ा गया।

पुलिस टीम में उपनिरीक्षक गंगाराम सिंह गोला चौकी प्रभारी धारानौला, राकेश भट्ट, कानि0 विरेन्द्र सिंह शामिल रहे।


Exit mobile version