एनएसयूआई ने उठाई एमकेपी में शिक्षक भर्ती की मांग
देहरादून(आरएनएस)। एमकेपी महाविद्यालय की पूर्व छात्र संघ कोषाध्यक्ष वैशाली पाल के नेतृत्व में एनएसयूआई ने गुरुवार को प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। जिसमें शिक्षक भर्ती सहित कई मांगें उठायी गई। वैशाली पाल ने कहा कि जब तक स्थायी नियुक्ति नहीं हेाती तब तक अस्थायी शिक्षिका नियुक्ति की जाये। इसके अलावा ये भी मांग उठायी कि महाविद्यालय में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आने वाले समय में होनी है जिसके लिए एक कोच की व्यवस्था की जाए। कहा कि महाविद्यालय के बास्केटबॉल ग्राउंड की हालात खस्ता हाल है उसका सुधार किया जाए। छात्राओं के लिए महाविद्यालय में सेनेटरी पैड वेन्डिंग मशीन लगाने को भी कहा। कक्षाओं में छात्राओं के बैठने के लिए पर्याप्त फर्नीचर,पंखे,लाइटें आदि लगवाने की भी मांग की। साथ ही कैंटीन दोबारा शुरू करवाने को भी कहा। ज्ञापन देने वालों में जोया, महक, शिवानी, शैलजा,मुस्कान, रहिमा, मौलिकता, नेहा, मपिति, संध्या, सना, शगुफता आदि छात्राएं मौजूद थीं।