एनआरएलएम समूह के माध्यम से महिलाओं को दी जा रही जैविक रंग बनाने की ट्रेनिंग

अल्मोड़ा। जनपद अल्मोड़ा के विकासखंड द्वाराहाट में क्षेत्र पंचायत द्वारा एनआरएलएम समूह के माध्यम से महिलाओं को होली के त्यौहार के उपलक्ष्य पर जैविक रंगों को बनाने की ट्रेनिंग दी जा रही है। जिसमें महिलाएं अपने घरेलू साग सब्जियों एवं फूलों के माध्यम से जैविक रंगो को बनाना सीख रही हैं। तीन दिनों तक चलने वाली इस ट्रेनिंग में विकासखंड के लगभग डेढ़ सौ महिलाओं ने प्रतिभाग किया, जिसमें उन्होंने गोभी, पालक, गेंदा, गुलाब आदि फूलों एवं सब्जियों द्वारा जैविक रंग बनाने का प्रशिक्षण लिया, साथ ही उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के आने वाले दिनों में गोबर से बनाए जाने वाले उत्पादों की ट्रेनिंग भी दी जाएगी। प्रशिक्षण के बाद बनाए जाने वाले उत्पादों को एनआरएलएम समूह एवं हिमान्या के माध्यम से बाजार में बेचा जाएगा जिससे महिलाओं को अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने का मौका मिलेगा। इस प्रशिक्षण में सत्य सात्विक संस्था का सहयोग लिया जा रहा है। जो महिलाओं को समय-समय पर विभिन्न प्रकार के आजीविका संवर्धन के प्रशिक्षण देती है। इस अवसर पर द्वाराहाट खंड विकास अधिकारी संतोष जेठी, प्रमुख दीपक किरौला, एनआरएलएम बीएमएम यश गंगवार, लेखाकार नीरज कुमार, ट्रेनर सोनिया के साथ सैकड़ों महिलाएं मौजूद रही।