नोमैंस लैंड से नेपाली नागरिकों ने नहीं हटाई दुकानें

चम्पावत। भारत-नेपाल सीमा के नोमैंस लैंड पर नेपाली नागरिकों ने पूर्णागिरि मेले के दौरान लगाई अस्थाई दुकानों को नहीं हटाया है। जिसे अब एपीएफ से बातचीत करके एसएसबी हटाने का अनुरोध करेगी। पूर्णागिरि धाम में मेले की सरकारी अवधि पूरी हो जाने के बावजूद भी नो मेंस लैंड से अतिक्रमण नहीं हटाया गया है। बकायदा कई और दुकानों को लगाया गया है। मेला अवधि के दौरान दुकानें लगाने पर एसएसबी की नेपाली नागरिकों से विवाद की स्थिति भी बनी थी। लेकिन इसके बाद तय किया गया था कि 15 जून के बाद वह स्वत ही अपनी अस्थाई दुकानें नोमैंस लैंड से हटा लेंगे। लेकिन मेला खत्म होने के पांच दिन गुजर जाने के बाद भी सीमा के नोमैंस पर यथास्थिति बनी हुई है। तखत लगाकर बनाई गई दुकानों पर अभी भी व्यापार किया जा रहा है। एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट सुरेश तोमर ने बताया कि मेला अवधि समाप्त हो चुकी है। दुकानों को हटाने के लिए नेपाल एपीएफ को कहा जाएगा।