एसएसबी जवानों पर वाहन चालकों से मारपीट का आरोप
चम्पावत(आरएनएस)। देवभूमि वाहन संचालन समिति के सदस्यों ने थाने में ज्ञापन देकर एसएसबी के जवानों पर टैक्सी ड्राइवरों के साथ मारपीट गाली-गलौज का आरोप लगाते हुए ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में उन्होंने चालक शंकर मौर्या और भूरा खान के साथ एसएसबी के जवानों ने मारपीट और गाली-गलौज का आरोप लगाया है। देवभूमि वाहन संचालन समिति के अध्यक्ष रफी अंसारी ने बताया कि एसएसबी चैकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान जवानों की ओर से टैक्सी चालकों के साथ बदसलूकी और मारपीट की जा रही है। इसके कारण चालकों में भय का माहौल है। उपाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा की एसएसबी की ओर से टैक्सी स्वामी और चालकों के साथ बदतमीजी और मारपीट की घटनाएं हो रही है। इसके विरोध में थाने में एसएसबी के जवानों के विरुद्ध ज्ञापन दिया गया है, अगर कार्यवाही नहीं होती है तो सभी लोग धरने पर बैठेंगे। वहीं थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण ने बताया कि वह बग्वाल मेला देवीधुरा में है, आने पर ही मामले की जांच की जाएगी।