नियमों के उल्लंघन पर पुलिस ने काटे चालान

काशीपुर। शहर में आरओबी निर्माण के लिए 105 दिन तक एमपी चौक से बाजपुर रोड तक का यातायात बंद है। जिसके चलते चीमा चौराहे से कुंडेश्वरी रोड को जाने वाला मार्ग परिर्वतित किया गया है। साथ ही यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए सीपीयू यूनिट, रामनगर रोड़, चीमा चौराहा अन्य जगहों पर लगी हुई है। बावजूद इसके चीमा चौराहे पर जाम की स्थिति बनी हुई है। गिरीताल रोड से चीमा चौराहे तक ई-रिक्शा का संचालन बंद किया हुआ है, लेकिन चीमा चौराहे से ई-रिक्शा का आवागमन चालू है। बुधवार को सीपीयू ने कई मोटरसाईकिलों से रेट्रो साईलेंसर, तेज ध्वनि वाले हॉर्न के खिलाफ कार्रवाई की। आगामी दिनों में कांवड़ मेला और चैती मेला शुरू हो जाने के बाद जाम की स्थिति और खराब हो सकती है।

error: Share this page as it is...!!!!