14/03/2024
अल्मोड़ा: स्ट्रीट लाइट अविलम्ब चालू करे विद्युत विभाग
अल्मोड़ा। नगर पालिका के निवर्तमान अध्यक्ष प्रकाश चंद जोशी ने जारी बयान में कहा कि विद्युत विभाग ने शहर की स्ट्रीट लाइट काट दीं है। जबकि विद्युत विभाग ने पालिका के लगभग 8-9 करोड़ रुपए देने हैं। नगर में परीक्षाओं व वन्य जीवों के ख़तरे देखते हुए स्ट्रीट लाइट चालू की जानी अति आवश्यक है। विगत वर्ष भी इसी प्रकार लाइट काट दीं गई थी जिसे पूर्व में जिलाधिकारी के हस्तक्षेप से फिर जोड़ी गई। देनदारी का प्रकरण शासन में विचाराधीन है। उन्होंने जिलाधिकारी विनीत तोमर से इस विषय पर अविलम्ब हस्तक्षेप करने की मांग की है।