निर्वाचन व्यय का लेखा दाखिल करें प्रत्याशी

अल्मोड़ा। जिला मजिस्ट्रेट व जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत तोमर ने बताया कि निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण पर अनुदेशों का सार संग्रह जनवरी, 2024 में दिये गये प्राविधानों के क्रम में लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 में निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्येक अभ्यर्थी द्वारा परिणाम घोषणा की तारीख से 30 दिनों की सांविधिक समय सीमा के भीतर जिला निर्वाचन अधिकारी के पास अपने निर्वाचन व्यय का लेखा दाखिल किया जाना अपेक्षित है। उन्होंने बताया कि इस कार्य की सुगमता हेतु आगामी 25 जून को अपरान्ह् 12:00 बजे से नवीन कलैक्ट्रेट भवन, अल्मोड़ा के सभागार में एक दिवसीय फैसिलिटेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। उन्होंने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 03 अल्मोड़ा (अ.जा.) से लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में निर्वाचन लड़ने वाले समस्त अभ्यर्थियों से अनुरोध किया है कि वे इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्वयं अथवा अपने निर्वाचन एजेंट के माध्यम से अपना अद्यतन निर्वाचन व्यय लेखा रजिस्टरों एवं प्रपत्रों के साथ उपस्थित होने के साथ ही निर्वाचन परिणाम घोषणा की तारीख 04 जून, 2024 से 30 दिनों की सांविधिक समय सीमा के भीतर अपना निर्वाचन व्यय लेखा, जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में जमा करें।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version