कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता और जिला महामंत्री रानीखेत नारायण सिंह रावत ने दिया पद से इस्तीफा, कहा- कांग्रेस प्राइवेट कंपनी बनकर रह गई

द्वाराहाट/अल्मोड़ा: कांग्रेस के युवा नेता और रानीखेत के पूर्व विधायक करन माहरा को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनाने पर कार्यकर्ताओं का खुशी का ठिकाना नहीं रहा। केंद्रीय नेतृत्व की मुहर लगते ही रानीखेत में कार्यकर्ता गांधी चौक पर एकत्र हो गए। जहाँ जमकर आतिशबाजी कर बाजार में जुलूस भी निकाला गया। वहीं द्वाराहाट में कांग्रेसियों के मुंह लटके मिले, आपको बता दें कि नेता प्रतिपक्ष पद पर कांग्रेस नेतृत्व ने द्वाराहाट विधायक मदन सिंह बिष्ट की अनदेखी की, जिसमें कार्यकर्ताओं में भारी रोष उभर आया है। प्रदेश प्रवक्ता और जिला महामंत्री रानीखेत नारायण सिंह रावत ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया, इस्तीफा देते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी संगठन नहीं बल्कि प्राइवेट कंपनी बनकर रह गई है, नारायण सिंह रावत ने कहा की उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कांग्रेस को मजबूत करने के लिए कार्य किए लेकिन प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव और कांग्रेस के चाटुकारों ने ही प्रदेश से हरीश रावत को खत्म करने की साजिश रची है। नारायण सिंह रावत ने कहा कि जिन्होंने 5 साल भाजपा से मंत्री बनकर मलाई खाई उन्हें आज नेता प्रतिपक्ष बना दिया गया है जो कि गलत है।

(रिपोर्ट: मनीष नेगी, द्वाराहाट)

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version