निर्वाचन ड्यूटी से लौट रहे चार शिक्षक हादसे में घायल

काशीपुर।  निर्वाचन ड्यूटी से लौट रहे शिक्षकों की कार हादसाग्रस्त हो गई। हादसे में राजकीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष समेत चार शिक्षक घायल हो गए। जिलाध्यक्ष को गंभीर चोटें आई हैं। जबकि तीन अन्य शिक्षकों को मामली चोटें आई हैं। महुआडाबरा, जसपुर निवासी कुंवर पाल सिंह अपने तीन साथियों के साथ सोमवार को निर्वाचन ड्यूटी पूरी करने के बाद रुद्रपुर से निर्वाचन सामग्री जमा करके घर लौट रहे थे। रास्ते में केलाखेड़ा और बाजपुर के बीच में वाहन चला रहे शिक्षक को झपकी आ गई। इससे गाड़ी डिवाइडर से टकराकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे में राजकीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ऊधमसिंह नगर के जिलाध्यक्ष कुंवर पाल सिंह, काशीपुर निवासी संघ के संरक्षक नीरज कुमार, उपाध्यक्ष धर्मवीर सिंह चौहान व प्रदेश मंत्री गिरवर सिंह सैनी घायल हो गए। हादसे में जिलाध्यक्ष कुंवरपाल सिंह के कमर के हिस्से में रीढ़ में माइनर फ्रेक्चर की बात कही जा रही है। वे अभी अस्पताल में भर्ती हैं। बाकी अन्य शिक्षकों को मामूली चोटें आई है। बताते हैं चारों शिक्षक बाजपुर स्थित स्कूलों में तैनात हैं।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version