गन्ना एवं पशुपालन मंत्री बहुगुणा पर क्षेत्रवाद का लगाया आरोप

रुद्रपुर। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता डॉ. गणेश उपाध्याय ने गन्ना एवं पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा पर क्षेत्रवाद का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा गन्ना मंत्री पूरे प्रदेश की उपेक्षा कर मात्र सितारगंज विधानसभा क्षेत्र के लिए ही कार्य कर रहे हैं। गुरुवार को उपाध्याय ने एक बयान में कहा मंत्री बहुगुणा ने सिर्फ सितारगंज चीनी मिल के गन्ना किसानों को नौ करोड़ अस्सी लाख रुपये का भुगतान कराया है। जबकि वर्तमान में प्रदेश की चीनी मिलों पर चार अरब पैंसठ करोड़ बीस लाख रुपये का गन्ना भुगतान बकाया है। उन्होंने कहा गन्ना मंत्री उनकी कोई सुध नहीं ले रहे हैं। जबकि किसान क्रेडिट कार्ड से लोन लेने वाले किसानों का बकाया समय पर जमा नहीं होने पर उनकी सब्सिडी लैप्स होने का खतरा रहता है। इस दौरान उन्होंने कहा किसान आगामी चुनावों में सरकार और उनके मंत्रियों को सबक सिखाने का काम करेंगे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version