
अल्मोड़ा। चिलियानौला नगरपालिका में एक निर्माणाधीन भवन का छज्जा गिरने से निर्माण कार्य में लगे तीन श्रमिक घायल हो गए। घायलों को राजकीय चिकित्सालय रानीखेत लाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। दो श्रमिकों के पैर फैक्चर हुए हैं। जबकि तीसरी महिला मजदूर को भी चोटें आईं हैं।
चिलियानौला नगरपालिका क्षेत्र में उत्तराखंड ग्रामीण विकास समिति से प्राप्त लगभग 12.5 लाख रुपये की लागत से आजीविका सहयोग परियोजना के भवन का निर्माण किया जा रहा है। भवन निर्माण में कई श्रमिक मजदूरी का काम कर रहे हैं। बीते सोमवार देर शाम निर्माणाधीन भवन का छज्जा अचानक भरभरा कर गिरा पड़ा। मलबे की चपेट में वहां काम कर रहे चिलियानौला निवासी विनोद, उमा देवी व योगेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों घायलों को तत्काल निजी वाहन से गोविंद सिंह माहरा राजकीय चिकित्सालय रानीखेत लाया गया। चिकित्सकों ने तीनों घायलों का उपचार शुरु किया। चिकित्सकों के अनुसार योगेश व विनोद का एक-एक पैर में फ्रैक्चर आया है। जबकि उमा देवी को मामूली चोटें आईं हैं। वहीं, लाखों की लागत से निर्माणाधीन भवन का छज्जा गिरने से गुणवत्ता को लेकर सवाल उठने के साथ तमाम तरह की चर्चाएं हैं।