निर्माणाधीन मकान से लाखों का सामान चोरी

हल्द्वानी। शहर में चोरों का आतंक फिर शुरू हो गया है। चोरों ने मंडी चौकी क्षेत्र में पशुपालन विभाग के अपर निदेशक के निर्माणाधीन मकान से लाखों का सामान चुरा लिया। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी यहां पर चोरों ने सीसीटीवी कैमरे भी चुरा लिए थे। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार अपर निदेशक पशुपालन विभाग कुमाऊं मंडल डॉ. बीसी कर्नाटक का खन्ना फार्म तल्ली हल्द्वानी में मकान बन रहा है। बताया जा रहा है कि चोरों ने निर्माणाधीन भवन से करीब चार लाख की बिजली वायरिंग चोरी कर ली। इससे पहले भी चोर यहां से सीसीटीवी कैमरे चुरा चुके हैं। आरोप है पुलिस की अनदेखी के चलते शहर में चोरियों की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। इससे पहले भी हुई कई चोरियों में पुलिस के हाथ खाली हैं। अपर निदेशक ने मंडी चौकी पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।


Exit mobile version