कंटेनमेंट जोन में 72 लोग कोरोना पॉजिटिव आने के बाद दहशत का माहौल
रुद्रपुर। वार्ड 13 वाल्मीकि बस्ती में बने कंटेनमेंट जोन में 72 लोग कोरोना पॉजिटिव आने के बाद नगर में दहशत का माहौल है। खास बात यह है कि इसमें अधिकतर लोग कामकाजी हैं और नगर में विभिन्न संस्थाओं में कार्यरत हैं। प्रशासन ने सभी पॉजिटिव को रुद्रपुर में आइसोलेट कर कंटेनमेंट जोन एवं संस्थाओं को सैनेटाइज करने का काम शुरू कर दिया है। बीती 24 जुलाई को वार्ड 13 की वाल्मीकि बस्ती में नगरपालिका में कार्य करने वाले तीन सफाईकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद प्रशासन ने उस गली को सील कर वहां कंटेनमेंट एवं बफर जोन बना दिया। इसके पश्चात चिकित्साकर्मियों ने कंटेनमेंट एवं बफर जोन में रहने वाले परिवारों की कोरोना जांच के लिए सैंपलिंग शुरू कर दी। इसमें मंगलवार रात्रि 72 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। रिपोर्ट आने के बाद नगर में दहशत का माहौल हो गया। बुधवार को एसएसआई योगेश कुमार ने चिकित्साकर्मियों के साथ मौके पर पहुंच कर संक्रमित व्यक्तियों को बस द्वारा रुद्रपुर आइसोलेशन के लिए रवाना किया। योगेश ने बताया कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए बफर जोन को कंटेनमेंट जोन में परिवर्तित करा सैनेटाइजेशन का काम शुरू कर दिया गया है।