इस साल निर्जला एकादशी पर सात साल बाद बन रहा खास संयोग

देहरादून(आरएनएस)। निर्जला एकादशी पर इस बार बेहद खास संयोग बन रहा है। श्रद्धालु इस बार स्वाति नक्षत्र में निर्जला एकादशी का व्रत करेंगे। इससे व्रत फलदायी होगा। सात साल बाद इस बार पंच योग और स्वाति नक्षत्र में लोग निर्जला व्रत रखेंगे। निर्जला एकादशी का व्रत मंगलवार को रखा जाएगा। ज्योतिषाचार्य डॉ.सुशांतराज ने बताया कि ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि की शुरुआत सोमवार सुबह 04 बजकर 43 मिनट से हो गई है। मंगलवार यानी 18 जून की सुबह 06 बजकर 24 मिनट पर इसकी समाप्ति है। ऐसे में उदया तिथि 18 जून को निर्जला एकादशी का उपवास रखा जाना श्रेयस्कर है। हिंदू पंचांगों में अलग-अलग नामों से कुल 24 एकादशी पर लोग व्रत और भगवान विष्णु का पूजन-अर्चना करते हैं। इन 24 एकादशियों में ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की निर्जला एकादशी सबसे श्रेष्ठ मानी जाती है। व्रत के दौरान भगवान विष्णु का ओम नमो भगवते वासुदेवाय का जप करना चाहिए। गौ, वस्त्र, छत्र, फल आदि का दान करें।