निर्धारित समय पर कार्य पूर्ण करें अधिकारी: डीएम

रुद्रपुर। डीएम रंजना राजगुरु ने वर्चुअल के माध्यम से उप जिलाधिकारियों व तहसीलदारों के साथ मासिक स्टाफ बैठक अयोजित की। इसमें वसूली, चकबंदी, भू-राजस्व, सिंचाई पर वसूली, विविध देय, राज्य कर, स्टॉम्प, तालाब पुर्नजिवित आदि विभिन्न कार्यों की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान उन्होंने अधिकारियों को अपने कार्यों को निर्धारित समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।
मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने एनएचएआई व एनएच के अधिकारियों को राष्ट्रीय राजमार्ग के जो भी शेष कार्य हैं उन्हें गुणवत्ता व पारदर्शिता के साथ शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों व तहसीलदारों को वर्ग-4 भूमि, 143, दाखिल खारिज, भूमि स्वामित्व, वर्ग-1ख, वर्ग-8 आदि के जो भी मामले व कोर्ट के लंबित वादों का अभियान चलाकर निस्तारण करने के निर्देश दिए। तहसीलदारों को नामांतरण के कार्यों को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। अन्यथा संबंधित के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों, तहसीलदारों को तहसीलों में मजिस्ट्रेटी जांच लंबित है उनका भलिभांति निरीक्षण कर निस्तारण के निर्देश दिए। जिन तहसीलों में तालाबों में अतिक्रमण के मामले अभी भी शेष है वे न्यायालय के निर्देशों के अनुपालन को ध्यान में रखते हुए अवमुक्त कराएं। उन्होंने कहा कि संबंधित तहसीलदार राजस्व वसूली पर विशेष फोकस करते हुए शत-प्रतिशत वसूल करें। संबंधित उप जिलाधिकारियों को धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकरों का भी औचक निरीक्षण करते हुए न्यायालय के आदेशों का कड़ाई से अनुपालन कराने के निर्देश दिए। यहां अपर जिलाधिकारी डॉ. ललित नारायण मिश्र, जय भारत सिंह, एसडीएम नरेश चन्द्र दुर्गापाल, प्रत्यूष सिंह सहित उप जिलाधिकारी व तहसीलदार वर्चुअल के माध्यम से जुड़े थे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version