16/02/2022
खाद्य सुरक्षा की टीम ने किच्छा में आटा-मैदा के लिए सैंपल

रुद्रपुर। खाद्य पदार्थों में मिलावट की शिकायत पर जिला खाद्य सुरक्षा की टीम ने बुधवार को किच्छा में आटा और मैदा की दो निर्माण इकाइयों का निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने आटा और मैदा में मिलावट की आशंका पर सैंपल लिए गए। टीम की इस कार्रवाई से अन्य निर्माण इकाईयों में खलबली मच गई। वहीं सैंपल को जांच के लिए राजकीय खाद्य विश्लेषण शाला रुद्रपुर को भेज दिया गया है। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी ललित मोहन पांडे ने बताया कि आयुक्त खाद्य संरक्षा पंकज कुमार पांडे के नेतृत्व में राज्य की टीम गठित गयी है। उनके निर्देश के बाद ही यह कार्रवाई की गयी है। उन्होंने बताया कि 21 फरवरी तक यह कार्रवाई जारी रहेगी। इस अवसर पर टीम में पिथौरागढ़ के जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश शर्मा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशा आर्या समेत कई कर्मचारी उपस्थित रहे।