निर्दलीय दर्शनलाल ने घनसाली में मांगे वोट

नई टिहरी। घनसाली सीट से निर्दलीय प्रत्याशी दर्शन लाल आर्य ने घनसाली स्थित एक होटल में जनसभा को संबोधिंत किया। जिसके बाजार में रैली निकाल कर लोगों से अपने पक्ष में वोट मांगे। कहा कि इस बार घनसाली विधानसभा से वह विधायक चुन कर जाते हैं, तो होटल मैनेजमेंट करने वाले क्षेत्र के युवाओं को वह निशुल्क प्रशिक्षण दिलाने का कार्य करें, प्रशिक्षण के साथ अन्य देशों की भाषाएं भी सिखाऐंगे, ताकि जब रोजगार के लिये युवा विदेश जाये तो उन्हें दिक्कत न आये। कहा भाजपा संगठन ने उनको टिकट न देकर उनके साथ धोखा किया है, वह जनता की सेवा करना चाहते हैं, इस लिये उन्होंने चुनाव लड़ने का मन बनाया है। कहा कोरोनाकाल में जब जनता के चुने हुये प्रतिनिधि और मंत्री अपने आलीशान घरों में बैठे थे, तो उन्होंने व्यक्तिगत प्रयासों से लोगों की राशन तथा अन्य तरीके से मद्द की, इसी का फल उन्हें जनता चुनाव में देगी। जनसभा समापन के बाद उन्होंने बाजार में रैली निकाल कर लोगों से उनके पक्ष में मतदान करने की अपील की। मौके पर सचिदानंद सेमवाल,प्रताप सजवान, थपलियाल, मनवर रावत, गंगा सिंह पंवार, सुरजन राणा, भजन रावत, आशुतोष, मीना नेगी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।


Exit mobile version