बीस सूत्रीय मांगों को लेकर कर्मचारियों ने की गेट मीटिंग

नई टिहरी। उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति टिहरी शाखा से जुड़े कर्मचारियों ने बीस सूत्रीय मांगों को लेकर डीआरडीए दफ्तर परिसर में गेट मीटिंग की और मांगों को लेकर जन जागरण अभियान भी चलाया। समन्वय समिति के मुख्य संयोजक राजीव नेगी ने कहा कि समन्वय समिति से जुड़े कर्मचारी बीते एक सितंबर से बीस सूत्रीय मांगों को लेकर विभिन्न दफ्तरों में गेट मीटिंग कर कर्मचारियों को जागरुक कर रहे हैं। उन्होंने कहा यह कार्यक्रम 15 सितंबर तक सभी जिलों में चलाया जाएगा। इसके बाद भी सरकार उनकी मांगों पर कोई सकारात्मक कार्यवाही नहीं करती है, तो आगे धरना प्रदर्शन, चेतना रैली भी की जाऐगी। उन्होंने सरकार से शीघ्र कर्मचारियों की मांगों के निरस्तारण की मांग की। मौके पर त्रिलोक नेगी, आमोद नौटियाल, आरएस रागड़, पूरण सिंह राणा, इंद्रेश नौटियाल, राकेश भट्ट, राजेंद्र नेगी, मशपाल रावत, अंकित कुमार सुरेंद्र पुरुषोड़ा, आनंद मोहन उनियाल, विनोद रावत, ध्यान सिंह, दिनेश सेमवाल, मनोज भट्ट, हरेन्द्र सिंह सिंह, पवनेश बिष्ट, ज्योति प्रकार आदि मौजूद थे।


Exit mobile version