निलंबित उद्यान निदेशक बवेजा की जांच को एसआईटी गठित
देहरादून। उद्यान विभाग के निलंबित निदेशक डॉ. हरमिंदर सिंह बवेजा पर लगे वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों की जांच के लिए छह सदस्यीय एसआईटी गठित कर दी गई है। एसआईटी की कमान आईजी सीआईडी को सौंपी गई है, जिसमें एसएसपी अल्मोड़ा भी शामिल हैं।
विशेष सचिव गृह रिधिम अग्रवाल की ओर से मंगलवार को एसआईटी गठित करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। आदेश में कहा गया है कि बवेजा पर पद का दुरुपयोग करते हुए, वित्तीय अनियमितता के आरोप लगे हैं, चूंकि उक्त मामलों का संबंध एक से अधिक जनपदों से है, इस कारण प्रकरण की विस्तृत जांच के लिए आईजी सीआईडी की अध्यक्षता में एसआईटी गठित की जा रही है।
इसमें सदस्य के रूप में एसएसपी अल्मोड़ा, एसपी सीआईडी हल्द्वानी, कृषि विभाग द्वारा नामित अधिकारी शामिल होंगे। इसके अलावा अध्यक्ष को कमेटी में दो अन्य सदस्य भी नामित करने का अधिकार दिया गया है। एसआईटी को शीघ्र जांच पूरी करते हुए, प्रगति रिपोर्ट देने को कहा गया है।
यह है मामला
नियमों का उल्लंघन करते हुए एक कंपनी को राज्य में नर्सरी का लाइसेंस और पौध वितरण का काम देने पर 12 जून को सरकार ने डॉ. एचएस बावेजा को सस्पेंड कर दिया था। फिलहाल वो गढवाल कमिश्रर कार्यालय में अटैच हैं। इस मामले में चार्जशीट देने के कुछ दिन बाद बावेजा को विधानसभा चुनाव से पहले कराए गए विभिन्न फल, सब्जी, मसाले महोत्सवों में मानक से ज्यादा बजट खर्च करने और अपने आवास और कार्यालय के सौंदर्यीकरण के लिए भी चार्जशीट दी गई।