निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ किया डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन

देहरादून। राष्ट्रीय आदर्श पार्टी ने निजी स्कूलों पर मनमानी का आरोप लगाया है। पार्टी के पदाधिकारियों ने सोमवार को डीएम कार्यालय में इसके खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान को ज्ञापन भी दिया। पार्टी के अध्यक्ष एमएस कटारिया ने कहा कि 5 जनवरी 2022 को तत्कालीन शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने एक प्राधिकरण के गठन के आदेश जारी किए गए थे। इस प्राधिकरण का कार्य शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करना, निजी स्कूलों की मनमानी को रोक व फीस एक्ट लाना था।  इसके अलावा अभिभावकों की रोजाना की शिकायतों के निस्तारण के लिए एक समिति बनाना था। लेकिन आज तक ना प्राधिकरण बन  पाया ना ही बाकी सब कुछ।  उन्होंने सरकार से इसके गठन की मांग की।

ये भी उठाई मांगें
-निजी शिक्षण संस्थाओं में रीएडमिशन (एनुअल चार्ज) के नाम पर ली जाने वाली फीस पर रोक लगाई जाए।
-दस प्रतिशत से ज्यादा फीस बढ़ाने वालों पर कार्रवाई और फीस वापस हो।
-ड्रेस,जूत व अन्य सामान स्कूलों में या स्कूल की बताई दुकान से लेने का दबाव ना डाला जाए।
-एनसीईआरटी के अलावा दूसरी किताबें लगाने वाले स्कूलों पर कार्रवाई हो।