निजी अस्पताल आने के लिए मजबूर करने वाले सर्जन से मांगा स्पष्टीकरण
चम्पावत। उपजिला चिकित्सालय लोहाघाट में कार्यरत सर्जन के अस्पताल में उपचार न कर नीजि अस्पताल में मरीजों का उपचार कर मोटी रकम वसूलने के मामले ने तूल ले लिया है। लोगों की शिकायत पर चिकित्सा अधीक्षक ने सर्जन से स्पष्टीकरण मांगा है। तीन दिन पहले अस्पताल में कार्यरत सर्जन डॉ. कुलदीप खड़ायत ने एक महिला से पैर में लगे किले को अस्पताल में न निकालकर नीजि अस्पताल में बुलाकर मोटी रकम ऐंठ ली। जिसके बाद मामले की जानकारी लोगों के मिलने के बाद आक्रोश फैल गया। चेयरमैन गोविंद वर्मा और सभासद राजकिशोर साह आदि की शिकायत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने इस पर सर्जन डॉ. खड़ायत से स्पष्टीकरण मांगा है। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जुनैद कमर ने बताया कि लोगों की शिकायत के आधार पर सर्जन से पूछा जा रहा है कि जब अस्पताल में फोड़ा, फुंसी आदि माइनर आपरेशन के लिए अस्पताल में सारी सुविधाएं हैं तो महिलाओं को क्यों नीजि अस्पताल में आकर आपरेशन करने को कहा। डॉ. जुनैद ने कहा कि सर्जन डॉ. खड़ायत से स्पष्टीकरण लिया जा रहा है। संतोषजनक उत्तर न मिलने पर अनुशासात्मक कार्रवाई की जाएगी। जिसकी समस्त जिम्मेदारी सर्जन की रहेगी।