मांग पूरी न होने तक कार्य बहिष्कार, डटे रहने की चेतावनी

चम्पावत। चम्पावत में ग्राम पंचायत अधिकारियों ने मांग पूरी न होने तक कार्यबहिष्कार डटे रहने की चेतावनी दी है। कहा कि सरकार उनकी पदोन्नती में रोड़ा डालने का काम कर रही है।शुक्रवार को वीपीडीओ ने चम्पावत स्थित कलेक्ट्रेट में तीसरे दिन धरना प्रदर्शन जारी रखा। एसोसिएशन अध्यक्ष शिवांशु वर्मा के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट में अपनी मांगों को लेकर कहा कि कार्यात्मक एकीकरण की व्यवस्था, जो कि 1999 में ग्राम पंचायतों में लागू थी। इसके विरोध में हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी। जिसके बाद कोर्ट ने इस व्यवस्था को समाप्त करने के आदेश दिए थे। आरोप लगाया कि कोर्ट के आदेश के बावजूद सरकार की ओर से इस प्रणाली को ग्राम पंचायतों में थोपा जा रहा है। यहां अश्विन सागर, ललित मोहन पांडेय, संगीता आर्या, प्रेमचंद, जर्नादन ओली, दिनेश सिंह बिष्ट, नवीन चंद्र टम्टा, दीपक जोशी, मनोज सिंह, प्रेम प्रकाश, सुनीता रानी, रीता बिष्ट, कौशल पांडेय, गोविंद सिंह, देवेंद्र रावत, अशोक बिष्ट आदि रहे।


Exit mobile version