निजी एजेंसी से भर्ती के विरोध में कार्य बहिष्कार की चेतावनी

काशीपुर। उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन ने बैठक कर एजेंसी के माध्यम से चालक-परिचालक की भर्ती प्रकिया कराने का विरोध जताया।
सोमवार को रोडवेज परिसर में हुई बैठक में शाखा कार्यवाहक अध्यक्ष मुकेश शर्मा और शाखा मंत्री ईश्वर सिंह ने कर्मचारियों को आश्वस्त करते हुए कहा, यदि सरकार व परिवहन निगम मुख्यालय ने भर्ती निरस्त नहीं की तो 23 अगस्त यानी आज हल्द्वानी डिपो पहुंचकर सभी कर्मचारी विरोध करेंगे। साथ ही एक व दो सितंबर को कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी। इस मौके पर यूनियन प्रदेश संयोजक कैलाश पांडे, राकेश कटियार, मो. सलीम, संजय कुमार, मंजीत सिंह, शैलेंद्र सिंह, सतीश कुमार, राजेंद्र सिंह, ललित कुमार, नंदकिशोर चेतन शर्मा, अमृत सिंह, सतवीर सिंह, हरदयाल सिंह, मनमोहन सिंह, बलविंदर सिंह, प्रेमपाल, भगत सिंह, रियाजल इस्लाम, सुनील कुमार, नवनीत कंबोज रहे।

error: Share this page as it is...!!!!