निगम टीम ने की अस्थायी फुटकर सब्जी मंडी में औचक छापेमारी

गंदगी फैलाने वालों पर हुई कार्रवाई

ऋषिकेश। नगर निगम टीम ने हरिद्वार रोड, बीटीसी-चंद्रभागा लिंक रोड पर अस्थायी फुटकर सब्जी मंडी में औचक छापेमारी की। प्रत्येक फड़ में रेट लिस्ट सार्वजनिक है या नहीं इसकी जांच की। इस दौरान गंदगी फैलाने वाले 11 लोगों पर कार्रवाई कर 36 सौ रुपये जुर्माना भी वसूला। सोमवार को नगर निगम के सफाई निरीक्षक सचिन रावत के नेतृत्व में निगम कर्मियों ने हरिद्वार रोड पर नगर निगम के सामने लगी अस्थायी सब्जी मंडी में कार्रवाई की। टीम ने यहां सब्जी की प्रत्येक फड़ में रेट लिस्ट की जांच की। साथ ही सार्वजनिक की गई रेट लिस्ट को सत्यापित किया कि रेट सोमवार के ही हैं। मामले में किसी तरह की गड़बड़ी सामने नहीं आयी। नगर निगम टीम ने हरिद्वार रोड पर गंदगी फैलाने वाले 11 सब्जी विक्रेताओं पर लगाम कसी। पहले उन्हें फटकार लगायी और फिर चालान की कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला। फड़ के पास डस्टबिन रखने और गंदगी उसमें डंप करने की हिदायत दी।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version