निगम ने चलाया अतिक्रमण अभियान, सामान किया जब्त

हरिद्वार(आरएनएस)।  नगर निगम की टीम ने गुरुवार को देवपुरा चौक से पुरुषार्थी मार्केट तक सड़कों के दोनों ओर पसरे अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने लोगों का सामान भी जब्त किया।सहायक नगर आयुक्त अंकिता जोशी ने बताया कि इस दौरान करीब 35 स्थानों से अतिक्रमण हटाया गया। साथ ही अतिक्रमण करने वालों का सामान भी जब्त किया गया। उन्होंने बताया कि अतिक्रमण के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। नगर निगम की टीम ने पिछले कुछ दिनों से अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चला रखा है। गुरुवार को वरिष्ठ लिपिक राजेंद्र घाघट तथा अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। इससे पहले सोमवार को भी देवपुरा से रानीपुर मोड़ तक अतिक्रमण अभियान चलाया गया था। अभी निगम की टीम मुख्य बाजार में नहीं गई है, लेकिन जल्द ही संयुक्त टीम बनाकर अपर रोड के मुख्य बाजार में भी अतिक्रमण अभियान चलाया जाएगा।


Exit mobile version