चोरी के सामान के साथ दो गिरफ्तार

रुड़की। राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण में बिजली की लाइनों के रखे केबिल तार को चोरी कर हाइड्रा की सहायता से ट्रक में भर ले जा रहे दो को लोगों को पुलिस ने गिरफ्तर कर लिया। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया है। पुलिस के अनुसार मालीराम निवासी गांव जयरामपुरा जिला जयपुर राजस्थान हाल निवासी गली नंबर 17 कृष्णा नगर रुड़की ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि जयपुर की कंपनी की ओर से राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण में बिजली की लाइनों की शिफ्टिंग का कार्य किया जा रहा है। कंपनी ने सामान करौंदी गांव के समीप एक स्टोर में रखा हुआ था। अज्ञात ने बिजली की केबल चोरी कर लिया गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज करने के साथ ही सीसीटीवी फुटेज खंगाले। सर्विस रोड करौंदी गांव के पास ट्रक को चोरी के भरे एल्यूम्युनियम केबल करीब 4 टन सामान और हाइड्रा समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार लोगो से पूछताछ की तो उन्होंने अपने नाम विकास कुमार निवासी हरेवली थाना मण्डावली जनपद बिजनौर व खुशाल सिंह निवासी महरूरी थाना कमेडी देवी जनपद बागेश्वर बताया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के साथ ही वाहनों की भी सीज कर दिया। इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।


Exit mobile version