निदेशक पंचायती राज ने बनाई तीन सदस्यीय कमेटी
रुद्रपुर। ब्लॉक प्रमुख के निलंबन के बाद निदेशक पंचायती राज ने आदेश जारी कर तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है। तीन सदस्यीय समिति ही क्षेत्र में विकास कार्य कराएगी। निदेशालय पंचायतीराज उत्तराखंड के निदेशक बशीधर तिवारी ने आदेश पत्र जारी करते हुए कहा है कि 24 अगस्त 2022 के द्वारा ब्लॉक प्रमुख रंजीत सिंह नामधारी को उनके द्वारा पदीय कर्तव्यों का निवर्हन भली-भांति न करने तथा शासकीय लोक सेवक द्वारा धन का अपव्यय करने का प्रथम दृष्टया दोषी पाते हुए उत्तराखंड पंचायतीराज अधिनियम 2016 (संशोधित) की धारा 138 (4) के अधीन उन्हें अंतिम जांच तक प्रदत्त व्यवस्था के आधार पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जा चुका है। ब्लॉक प्रमुख रंजीत सिंह नामधारी के निलंबित होने पर तीन सदस्यीय समिति का गठन करते हुए श्रीपुर विचवा के बीडीसी सदस्य दीपक चंद्र, दियूरी बीडीसी सदस्य पुस्तीना एवं इंडिया की बीडीसी सदस्य सपना राणा को में नामित किया है। जो क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यो का संपादन करेंगे।