एनआईए ने जम्मू-कश्मीर आतंकवाद साजिश मामले में 2 और को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली (आरएनएस)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने जम्मू-कश्मीर आतंकवाद साजिश मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एनआईए ने बताया कि दोनों आरोपी श्रीनगर निवासी इशफाक अहमद वानी और सोपोर निवासी उमर भट को गिरफ्तार किया गया।
यह मामला लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी), जैश-ए-मोहम्मद (जेएम), हिज्ब-उल-मुजाहिदीन (एचएम), अल बद्र के कार्यकर्ताओं द्वारा जम्मू-कश्मीर में साजिश रचने और उनके सहयोगी जैसे रेसिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ), पीपल अगेंस्ट फासिस्ट फोर्सेस (पीएएफएफ) और अन्य प्रमुख शहरों में हिंसक आतंकवादी कृत्यों को अंजाम देने की साजिश से संबंधित है।
एनआईए ने 10 अक्टूबर को मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। इस मामले में अब तक 25 आरोपितों को एनआईए ने गिरफ्तार किया है।
एनआईए ने कहा, प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गिरफ्तार किए गए आरोपी विभिन्न प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों के आतंकवादी सहयोगी/ओवर ग्राउंड वर्कर (ओजीडब्ल्यू) हैं। मामले में आगे की जांच जारी है।
मामला दर्ज होने के कुछ दिनों बाद, एनआईए ने कश्मीर घाटी में विभिन्न स्थानों पर तलाशी ली और नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया था। 20 अक्टूबर को चार और गिरफ्तारियां की गईं और बाद में 10 और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!