एनएचएम कर्मियों ने किया सीएम आवास कूच

देहरादून। हरियाणा की तर्ज पर मानदेय दिए जाने की मांग को लेकर एनएचएम कर्मचारी परेड ग्राउंड में इकट्ठा हो गए हैं। वह यहां से मुख्यमंत्री आवास कूच पर निकले। पुलिस ने हाथी बड़कला चौकी के पास बैरियर लगाकर रोक लिया। यहां काफी देर विरोध के बाद वह मानदेय बढ़ाए जाने के आश्वासन पर वापस लौटे। कूच में हरिद्वार, रुड़की, गढ़वाल, कुमाऊं और देहरादून से कर्मचारी पहुंचे। प्रदेश अध्यक्ष सुनील भंडारी का कहना है कि स्वास्थ्य मंत्री बार-बार समय देने के बाद भी उनसे नहीं मिल रहे हैं। अधिकारियों से वार्ता हुई है लेकिन कोई लिखित आश्वासन उन्हें अब तक नहीं दिया गया है। कर्मचारी ठंड में धरने पर बैठे हैं। कई की तबीयत खराब हो चुकी है। सिस्टम कोई सुध लेने को तैयार नहीं है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version