एनएचएम कर्मियों का कार्य बहिष्कार 7 दिसम्बर से
रुद्रप्रयाग। हरियाणा की तर्ज पर ग्रेड वेतनमान देने समेत दो सूत्रीय मांगों को लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संगठन रुद्रप्रयाग के कर्मचारियों में खासा रोष बना हुआ है। कर्मचारियों ने आगामी 7 दिसम्बर से कार्य बहिष्कार शुरू करने का निर्णय लिया है। संगठन के जिलाध्यक्ष विपिन सेमवाल ने डीएम को भेजे ज्ञापन में कहा कि कर्मचारी पिछले लंबे समय से हरियाणा की तर्ज पर ग्रेड वेतनमान लाभ एवं पर्वतीय राज्य आसाम की भांति 60 वर्ष की सेवा का लाभ देने तथा आउटसोर्स के माध्यम से की जा रही नियुक्ति अभिलंब समाप्त करने की मांग की जा रही है, लेकिन अभी तक उनकी मांगों पर सरकार की ओर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। एनएचएम के कर्मचारियों द्वारा पिछले 17 वर्षों से स्वास्थ्य सेवाओं में पूरी ईमानदारी के साथ सेवाएं दी जा रही है। कोविड के दौरान जहां कर्मचारियों ने दिन रात रहकर कार्य किया है। कोरोना से कई कर्मचारी ग्रसित भी हुए, लेकिन वह अपने दायित्वों से पीछे नहीं हटे, और अपने दायित्वों का निर्वहन किया जा रहा है। उन्होंने सरकार पर उपेक्षात्मक रवैया अपनाने का आरोप लगाया है। कहा कि यदि 6 दिसम्बर तक उनकी मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो उन्हें 7 दिसम्बर से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू करेंगे। हालांकि तीनों दिनों तक आवश्यक सेवाओं को छोड़कर कार्यबहिष्कार किया जाएगा। जबकि 10 दिसम्बर से पूर्ण रूप से कार्यबहिष्कार शुरू किया जाएगा। वहीं कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल से जिले में बाल स्वास्थ्य टीकाकरण, जननी सुरक्षा कार्यक्रम, कोविड टीकाकरण, कोविड सैम्पलिंग, किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम, टीबी उन्मूलन कार्यक्रम सहित सभी हैल्थ वैलनेस सेंन्टरों पर कार्य प्रभावित रहेगा।