29/09/2024
एनएच में मिक्सचर वाहन पलटा, एक घायल

चम्पावत(आरएनएस)। टनकपुर-चम्पावत नेशनल हाईवे में एक मिक्सचर वाहन अनियंत्रित होकर सड़क में ही पलट गया। हादसे में बिहार निवासी चालक बुरी तरह से घायल हो गया। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार रविवार सुबह टनकपुर-चम्पावत एनएच में सूखीढांग के पास सड़क निर्माण कार्य के दौरान एक मिक्सचर वाहन अनियंत्रित होकर सड़क में ही पलट गया। हादसे में बलूवाखास सहारन, छपरा, बिहार निवासी 33 वर्षीय जयनाथ कुमार यादव पुत्र सूरज राय घायल हो गया। वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने घायल को उप जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉ़ जितेंद्र जोशी ने घायल का उपचार किया। डॉ़ जोशी ने बताया कि युवक का पैर पूरी तरह से जख्मी हुआ है। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है।