एचएच की दीवार धंसने से सड़क को खतरा

बागेश्वर। बागेश्वर-ताकुला मोटर मार्ग में स्यारीचौरा के पास सड़क की दीवार टूटने से हादसा होने की आशंका बनी हुई है। स्यारीचौरा के पास से शरण गांव को मोटर मार्ग से जोड़ने के लिए कटिंग के दौरान एनएच की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई। लंबे समय से दीवार क्षतिग्रस्त होने से सड़क दरकती जा रही है। क्षतिग्रस्त सड़क के पास एनएच द्वारा कोई भी सुरक्षात्मक कार्य नहीं कराया गया है। मार्ग पर रोजाना सैकड़ों वाहन आवाजाही करते हैं। इसके अलावा रात में मालवाहक ट्रक चलते हैं। क्षेत्र के लोगों और वाहन चालकों ने एनएच विभाग से जल्द दीवार निर्माण और तत्काल दुर्घटना बचाव सुरक्षा कार्य कराए जाने की मांग की। वही एनएच के अपर अभियंता गौरव भट्ट ने बताया कि शासन में सड़क की क्षतिग्रस्त दीवार के निर्माण को बजट स्वीकृति प्रस्ताव भेजा गया है। बजट मिलते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।