न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल ने लोगों की उलझनें बढ़ाई

अल्मोड़ा। उत्तराखंड में कांग्रेस और भाजपा की सरकार बनने को लेकर विभिन्न न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल को लेकर लोग दिनभर घरों से लेकर बाजारों में टीवी से चिपके रहे। एग्जिट पोल में अलग-अलग चैनलों ने उत्तराखंड में कांग्रेस और भाजपा की सरकार बनाने को लेकर जो सीटों के आंकड़े दिये हैं उससे लोग पूरी तरह से उलझकर रह गये हैं। टीवी चैनलों के एग्जिट पोल में दिए गये आंकड़ों को लेकर लोग चर्चाओं में जुटे रहे।

उत्तराखंड में किसकी बनेगी सरकार: एग्जिट पोल के सर्वे हुए जारी, क्या कहते हैं आंकड़े

उत्तराखंड में सरकार बनाने को लेकर कांग्रेस और भाजपा लगातार अपने-अपने दावे करती आ रही है। भाजपा अब भी जहां साठ से अधिक सीटें जीतने का दावा करती आ रही है। वहीं कांग्रेस के नेता भी बहुमत की सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं। वहीं विभिन्न न्यूज चैनलों ने अपना अपना एग्जिट पोल जारी कर दिया है। जिसमें कुछ न्यूज चैनल ने प्रदेश में भाजपा की सरकार दोबारा गठित किये जाने की संभावना व्यक्त की है तो कुछ चैनलों में प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होने की बात कह कर कांग्रेस सरकार की सरकार गठित होने की संभावना जताई है। सोमवार शाम से मंगलवार दिन भर तक लोग दिनभर टीवी पर बैठकर अलग-अलग चैनलों को टटोलते रहे। लेकिन स्थिति अब भी लोगों के सामने जस की तस बनी है। कई लोगों ने कहा कि गुरुवार का इंतजार करते हैं। सुबह ग्यारह बारह बजे तक सब साफ हो जायेगा कि कौन प्रत्याशी जीत रहा है कौन हार रहा है।


Exit mobile version