एंबुलेंस में हुआ नवजात का जन्म

पिथौरागढ़। जिला महिला अस्पताल सें दो किमी पहले एक गर्भवती ने सडक़ किनारे एंबुलेंस में नवजात को जन्म देने के लिए मजबूर होना पड़ा। आपातकालीन सेवा के डीपीओ परमानंद पंत ने बताया कि बुधवार को मजिरकाडां निवासी बीना भट्ट (30) को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन 108 की मदद से जिला मुख्यालय ला रहे थे। एंबुलेंस विण पहुंची थी कि गर्भवती को प्रसव वेदना बढऩे लगी। इस पर ईएमटी विद्या सामंत ने सडक़ किनारे एंबुलेंस खड़ी कर महिला का प्रसव कराया। बाद में जच्चा-बच्चा को जिला महिला अस्पताल लेकिन पहुंचे। यहां दोनों स्वस्थ्य बताए जा रहे हैं। परिजनों ने आपातकालीन सेवा का आभार जताया है।


Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version