अल्मोड़ा डीएम आलोक कुमार पांडे को सम्मानित करेंगे पिथौरागढ़वासी

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जनपद के जिलाधिकारी को जल्द ही पिथौरागढ़ के लोग सम्मानित करने आने वाले हैं। उत्तराखंड बचाओ संघर्ष समिति ने अल्मोड़ा के डीएम आलोक कुमार पांडे के सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों को रखने के लिए किए गए अभिनव प्रयोग की सराहना की। इसके लिए समिति अल्मोड़ा के डीएम को सम्मानित करेगी। समिति ने इस प्रयोग को राज्य के 12 जनपदों में लागू करने के लिए सरकार से एसओपी जारी करने की मांग की है। समिति के राज्य संयोजक जगत मर्तोलिया ने कहा कि राज्य में खनिज न्यास की धनराशि से पैदल मार्गों, सीसी व खड़ंजों का ही निर्माण किया जा रहा है। वहीं अल्मोड़ा के डीएम आलोक पांडेय ने खनिज न्यास से सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति की है। जो एक सराहनीय पहल है। इससे विद्यालयों व विद्यार्थियों को शिक्षकों की कमी से नहीं जूझना होगा। बता दें कि अल्मोड़ा डीएम ने खनन न्यास निधि से जिले के सरकारी स्कूलों में दो सौ से अधिक शिक्षकों की तैनाती कराई है। डीएम की इस पहल से स्कूलों में शिक्षण व्यवस्था में काफी सुधार आएगा। जिले में शिक्षकों के कई पद खाली चल रहे थे। मर्तोलिया ने कहा कि अल्मोड़ा के डीएम की यह पहल पलायन को रोकने में भी मददगार होगी।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version