एंटी वायरस डलवाना पड़ा महंगा, 23 लाख का लगा चूना
देहरादून(आरएनएस)। बसंतविहार क्षेत्र में एक कंपनी के मालिक को एंटी वायरस डलवाने के लिए अपना मोबाइल कर्मचारी को देना महंगा पड़ गया। आरोपी ने नेट बैंकिंग के जरिए करीब 23 लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर दिए। बाद में कंपनी की स्कूटी लेकर फरार हो गया। बसंत विहार थानाध्यक्ष महादेव उनियाल ने बताया कि राहुल अग्रवाल निवासी मौजा कांवली ने तहरीर दी कि उनका अग्रवाल इन्टरप्राइजेज नाम से जीएमएस रोड कांवली में सर्जिकल आफिस है। ऑफिस में स्वागतम पात्रा निवासी इंदौर मध्य प्रदेश आठ महीने से कार्य कर रहा था। अग्रवाल ने बताया कि शुक्रवार को उन्होंने स्वागतम को एंटी वायरस डलवाने के लिए अपना मोबाइल दिया था। इस दौरान स्वागतम ऑफिस की स्कूटी लेकर चला गया। दोपहर उनके बैंक खातों से अलग-अलग किश्तों में 23.70 लाख रुपये कट गए। आरोप है कि यह रकम स्वागतम ने अपने खाते में डलवा दी। इसके बाद से वो ऑफिस की स्कूटी समेत फरार है। उसका मोबाइल भी बंद आ रहा है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।